ॐ ह्रीँ श्री शंखेश्वरपार्श्वनाथाय नम: દર્શન પોતે કરવા પણ બીજા મિત્રો ને કરાવવા આ ને મારું સદભાગ્ય સમજુ છું.........જય જીનેન્દ્ર.......

भक्तामर स्तोत्र

Image may contain: indoor

भक्तामर स्तोत्र का इतिहास एंव इस स्तोत्र की महिमा का वर्णन । सुत्र हिन्दी भाषा में भक्तामर के कुछ प्रमुख श्लोक निचे बताऐ हुए विशिष्ट प्रयोजनों में जप करनेसे बड़े चमत्कार सिद्ध होते हैं जैसे: भक्तामर प्रणत-मौलि-मणि- प्रभाणा-मुद्योतकं दलित पाप-तमो-वितानम् । सम्यक्प्रणम्य जिन-पाद-युगं युगादा वालम्बनं भव-जले पततां जनानाम् ॥१॥ शत्रु तथा शिरपीडा नाशक यःसंस्तुतः सकल-वांग्मय-तत्त्वबोधा दुद्भूत-बुद्धि-पटुभिः सुरलोक-नाथै । स्तोत्रैर्जगत्त्रितय-चित्त-हरै-रुदारैः स्तोष्ये किलाहमपि तं प्रथमं जिनेन्द्रम् ॥२॥ सर्व सिद्धिदायक बुद्धया विनापि विबुधार्चित-पाद-पीठ, स्तोतुं समुद्यत-मतिर्विगत-त्रपोहम् । बालं विहाय जल-संस्थित-मिन्दु-बिम्ब मन्यःक इच्छति जनः सहसा ग्रहीतुम् ॥३॥ जलजंतु निरोधक वक्तुं गुणान् गुण-समुद्र! शशांक-कांतान्, कस्ते क्षमः सुर-गुरु-प्रतिमोपि बुद्धया । कल्पांत-काल-पवनोद्धत-नक्र-चक्रं, को वा तरीतु-मलमम्बु निधिं भुजाभ्याम् ॥४॥ नेत्ररोग निवारक सोहं तथापि तव भक्ति-वशान्मुनीश, कर्तुं स्तवं विगत-शक्ति-रपि प्रवृतः । प्रीत्यात्म-वीर्य-मविचार्य्य मृगी मृगेन्द्रं, नाभ्येति किं निज-शिशोः परि-पालनार्थम् ॥५॥ विद्या प्रदायक अल्पश्रुतं श्रुतवतां परिहास-धाम, त्वद्भक्ति-रेव-मुखरी-कुरुते बलान्माम् । यत्कोकिलः किल मधौ मधुरं विरौति, तच्चाम्र-चारु-कालिका-निकरैक-हेतु ॥६॥ सर्व विष व संकट निवारक त्वत्संस्तवेन भव-संतति-सन्निबद्धं पापं क्षणात्क्षय-मुपैति शरीर-भाजाम् । आक्रांत-लोक-मलिनील-मशेष-माशु, सूर्यांशु-भिन्न-मिव शार्वर-मन्धकारम्॥७॥ सर्वारिष्ट निवारक मत्वेति नाथ तव संस्तवनं मयेद- मारभ्यते तनुधियापि तव प्रभावात् । चेतो हरिष्यति सतां नलिनी-दलेषु, मुक्ताफल-द्युति-मुपैति ननूद-बिन्दुः ॥८॥ सर्वभय निवारक आस्तां तव स्तवन-मस्त-समस्त-दोषं, त्वत्संकथापि जगतां दुरितानि हंति । दूरे सहस्त्र-किरणः कुरुते प्रभैव, पद्माकरेषु जलजानि विकास-भांजि ॥९॥ कूकर विष निवारक नात्यद्भुतं भुवन-भूषण-भूतनाथ, भूतैर्गुणैर्भुवि भवंत-मभिष्टु-वंतः । तुल्या भवंति भवतो ननु तेन किं वा, भूत्याश्रितं य इह नात्मसमं करोति ॥१०॥ इच्छित-आकर्षक दृष्ट्वा भवंत-मनिमेष-विलोकनीयं, नान्यत्र तोष-मुपयाति जनस्य चक्षुः । पीत्वा पयः शशिकर-द्युति-दुग्ध-सिन्धो, क्षारं जलं जलनिधे रसितुँ क इच्छेत् ॥११॥ हस्तिमद-निवारक यैः शांत-राग-रुचिभिः परमाणु-भिस्त्वं, निर्मापितस्त्रि-भुवनैक-ललाम-भूत । तावंत एव खलु तेप्यणवः पृथिव्यां, यत्ते समान-मपरं न हि रूपमस्ति ॥१२॥ चोरभय व अन्यभय निवारक वक्त्रं क्व ते सुर-नरोरगनेत्र-हारि, निःशेष-निर्जित-जगत्त्रित-योपमानम् । बिम्बं कलंक-मलिनं क्व निशाकरस्य, यद्वासरे भवति पाण्डु-पलाश-कल्पम् ॥१३॥ व्याधि-नाशक लक्ष्मी-दायक सम्पूर्ण-मण्डल-शशांक-कला कलाप- शुभ्रा गुणास्त्रिभुवनं तव लंग्घयंति । ये संश्रितास्त्रिजगदीश्वर-नाथमेकं, कस्तान्निवारयति संचरतो यथेष्टम ॥१४॥ राजसम्मान-सौभाग्यवर्धक चित्रं किमत्र यदि ते त्रिदशांगनाभि- नीतं मनागपि मनो न विकार-मार्गम् । कल्पांत-काल-मरुता चलिता चलेन किं मन्दराद्रि-शिखरं चलितं कदाचित् ॥१५॥ सर्व-विजय-दायक निर्धूम-वर्त्ति-रपवर्जित-तैलपूरः, कृत्स्नं जगत्त्रयमिदं प्रकटी-करोषि । गम्यो न जातु मरुतां चलिता-चलानां, दीपोपरस्त्वमसि नाथ! जगत्प्रकाशः ॥१६॥ सर्व उदर पीडा नाशक नास्तं कदाचिदुपयासि न राहु-गम्यः, स्पष्टी-करोषि सहसा युगपज्जगंति । नाम्भोधरोदर-निरुद्ध-महा-प्रभावः, सूर्यातिशायि-महिमासि मुनीन्द्र लोके ॥१७॥ शत्रु सेना स्तम्भक नित्योदयं दलित-मोह-महान्धकारं। गम्यं न राहु-वदनस्य न वारिदानाम् । विभ्राजते तव मुखाब्ज-मनल्प-कांति, विद्योतयज्-जगदपूर्व-शशांक-विम्बम् ॥१८॥ जादू-टोना-प्रभाव नाशक किं शर्वरीषु शशिनान्हि विवस्वता वा, युष्मन्मुखेन्दु-दलितेषु तमःसु नाथ । निष्पन्न-शालि-वन-शालिनी जीव-लोके, कार्यं कियज्-जलधरैर्जल-भारनम्रैः ॥१९॥ लक्ष्मी-सौभाग्य-बुद्धिदायक ज्ञानं यथा त्वयि विभाति कृतावकाशं नैवं तथा हरि-हरादिषु नायकेषु । तेजःस्फुरन्मणिषु याति यथा महत्वं, नैवं तु काच-शकले किरणा-कुलेपि ॥२०॥ सर्व वशीकरण् मन्ये वरं हरि-हरादय एव दृष्टा, दृष्टेषु येषु हृदयं त्वयि तोषमेति । किं वीक्षितेन भवता भुवि येन नान्यः, कश्चिन्मनो हरति नाथ भवांतरेपि ॥२१॥ भूत-पिशाचादि बाधा निरोधक स्त्रीणां शतानि शतशो जनयंति पुत्रान्- नान्या सुतं त्वदुपमं जननी प्रसूता । सर्वा दिशो दधति भानि सहस्त्र-रश्मिं, प्राच्येव दिग्जनयति स्फुर-दंशु-जालम् ॥२२॥ प्रेत बाधा निवारक त्वामा-मनंति मुनयः परमं पुमांस- मादित्य-वर्ण-ममलं तमसः पुरस्तात् त्वामेव सम्य-गुपलभ्य जयंति मृत्युं, नान्यः शिवः शिव-पदस्य मुनीन्द्र पंथाः ॥२३॥ शिर पीडा नाशक त्वा-मव्ययं विभु-मचिंत्य-मसंखय-माद्यं, ब्रह्माण-मीश्वर-मनंत-मनंग केतुम् । योगीश्वरं विदित-योग-मनेक-मेकं, ज्ञान-स्वरूप-ममलं प्रवदंति संतः ॥२४॥ नजर (दृष्टि दाेष ) नाशक बुद्धस्त्वमेव विबुधार्चित-बुद्धि-बोधात्, त्त्वं शंकरोसि भुवन-त्रय-शंकरत्वात् । धातासि धीर! शिव-मार्ग-विधेर्-विधानात्, व्यक्तं त्वमेव भगवन्! पुरुषोत्तमोसि ॥२५॥ आधाशीशी,प्रसूति पीडा नाशक तुभ्यं नम स्त्रिभुवनार्ति-हाराय नाथ, तुभ्यं नमः क्षिति-तलामल-भूषणाय । तुभ्यं नमस्त्रिजगतः परमेश्वराय, तुभ्यं नमो जिन! भवोदधि-शोषणाय ॥२६॥ शत्रुकृत-हानि निरोधक को विस्मयोत्र यदि नाम गुणैरशेषै, स्त्वं संश्रितो निरवकाश-तया मुनीश । दोषै-रुपात्त-विविधाश्रय-जात-गर्वैः, स्वप्नांतरेपि न कदाचिद-पीक्षितोसि ॥२७।। सर्व कार्य सिद्धि दायक उच्चैर-शोक-तरु-संश्रित-मुन्मयूख- माभाति रूप-ममलं भवतो नितांतम् । स्पष्टोल्लसत-किरणमस्त-तमोवितानं, बिम्बं रवेरिव पयोधर-पार्श्ववर्ति ॥२८॥ नेत्र पीडा व बिच्छू विष नाशक सिंहासने मणि-मयूख-शिखा-विचित्रे, विभाजते तव वपुः कानका-वदातम । बिम्बं वियद्-विलस-दंशु-लता-वितानं, तुंगोदयाद्रि-शिरसीव सहस्त्र-रश्मेः ॥२९॥ शत्रु स्तम्भक कुन्दावदात-चल-चामर-चारु-शोभं, विभ्राजते तव वपुः कलधौत-कांतम् । उद्यच्छशांक-शुचि-निर्झर-वारि-धार- मुच्चैस्तटं सुर-गिरेरिव शात-कौम्भम् ॥३०॥ चर्म रोग नाशक छत्र-त्रयं तव विभाति शशांक-कांत- मुच्चैःस्थितं स्थगित-भानु-कर-प्रतापम् । मुक्ता-फल-प्रकर-जाल-विवृद्ध-शोभं, प्रख्यापयत्-त्रिजगतः परमेश्वरत्वम् ॥३१॥ संग्रहणी ,उदर पीडा नाशक गम्भीर-तार-रव-पूरित-दिग्वभाग- स्त्रैलोक्य-लोक-शुभ-संगम-भूति-दक्षः । सद्धर्म-राज-जय-घोषण-घोषकः सन्, खे दुन्दुभिर्-ध्वनति ते यशसः प्रवादि ॥३२॥ सर्व ज्वर नाशक मन्दार-सुन्दर-नमेरु-सुपारिजात संतानकादि-कुसुमोत्कर-वृष्टिरुद्धा । गन्धोद-बिन्दु-शुभ-मन्द-मरुत्प्रपाता, दिव्या दिवः पतति ते वयसां ततिर्वा ॥३३॥ गर्व रक्षक शुम्भत्प्रभा-वलय-भूरि-विभा विभोस्ते, लोकत्रये द्युतिमतां द्युतिमा-क्षिपंती । प्रोद्यद्दिवाकर्-निरंतर-भूरि-संख्या, दीप्त्या जयत्यपि निशामपि सोम-सौम्याम् ॥३४॥ दुर्भिक्ष चोरी, मिरगी निवारक स्वर्गा-पवर्ग-गममार्ग-विमार्गणेष्टः, सद्धर्म-तत्त्व-कथनैक-पटुस-त्रिलोक्याः । दिव्य-ध्वनिर-भवति ते विशदार्थ-सर्व- भाषा-स्वभाव-परिणाम-गुणैः प्रयोज्यः ॥३५॥ सम्पत्ति-दायक उन्निद्र-हेम-नवपंकजपुंज-कांती, पर्युल्लसन्नख-मयूख-शिखा-भिरामौ । पादौ पदानि तव यत्र जिनेन्द्र धत्तः, पद्मानि तत्र विबुधाः परि-कल्पयंति ॥३६॥ दुर्जन वशीकरण इत्थं यथा तव विभूति-रभूज्जिनेन्द्र, धर्मोप-देशन विधौ न तथा परस्य । यादृक् प्रभा देनकृतः प्रहतान्ध-कारा, तादृक्कुतो ग्रह-गणस्य विकासिनोपि ॥३७॥ हाथी वशीकरण श्च्योतन-मदा-विल-विलोल-कपोल-मूल- मत्त-भ्रमद-भ्रमर-नाद विवृद्ध-कोपम् । ऐरावताभ-मिभ-मुद्धत-मापतंतं, दृष्टवा भयं भवति नो भवदा-श्रितानाम् ॥३८॥ सिंह भय निवारक भिन्नेभ-कुम्भ-गल-दुज्ज्वल-शोणिताक्त- मुक्ताफल-प्रकर-भूषित-भूमिभागः । बद्ध-क्रमः क्रम-गतं हरिणा-धिपोपि, नाक्रामति क्रम-युगाचल-संश्रितं ते ॥३९॥ अग्नि भय निवारक कल्पांत-काल-पवनोद्धत-वह्नि-कल्पं, दावानलं ज्वलित-मुज्ज्वल-मुत्स्फुलिंगम् । विश्वं जिघत्सुमिव सम्मुख-मापतंतं, त्वन्नाम-कीर्तन-जलं शमयत्य-शेषम् ॥४०॥ सर्प विष निवारक रक्तेक्षणं समद-कोकिल-कण्ठ-नीलं, क्रोधोद्धतं फणिन-मुत्फण-मापतंतम् । आक्रामति क्रमयुगेन निरस्त-शंकस्- त्वन्नाम-नाग-दमनी हृदि यस्य पुंस ॥४१॥ युद्ध भय निवारक वल्गत्तुरंग-गज-गर्जित-भीम-नाद- माजौ बलं बलवतामपि भू-पतीनाम् । उद्यद्-दिवाकर-मयूख-शिखा-पविद्धं, त्वत्कीर्त्तनात्-तम इवाशु भिदा-मुपैति ॥४२॥ युद्ध में रक्षक व विजय दायक कुंताग्र-भिन्न-गज-शोणित-वारिवाह- वेगावतार-तरणातुर-योध-भीमे । युद्धे जयं विजित-दुर्जय-जेय-पक्षास्- त्वत्-पाद-पंकज-वना-श्रयिणो लभंते ॥४३॥ जल-विपत्ति नाशक अम्भो-निधौ क्षुभित-भीषण-नक्र-चक्र- पाठीन-पीठ-भय-दोल्वण-वाडवाग्नौ । रंगत्तरंग-शिखर-स्थित-यान-पात्रास्- त्रासं विहाय भवतः स्मरणाद्-व्रजंति ॥४४॥ सर्व भयानक रोग नाशक उद्भूत-भीषण-जलोदर-भार-भुग्नाः, शोच्यां दशा-मुपगताश्-च्युत-जीविताशाः । त्वत्पाद-पंकज-रजोमृतदिग्ध-देहाः, मर्त्या भवंति मकर-ध्वज-तुल्य-रूपाः ॥४५॥ कारागार आदि बन्धन विनाशक आपाद-कण्ठ-मुरुशृंखल-वेष्टितांगा, गाढं बृहन्निगड-कोटि-निघृष्ट-जंघाः । त्वन्नाम-मंत्र-मनिशं मनुजाः स्मरंतः सद्यः स्वयं विगत-बन्ध-भया भवंति ॥४६॥ सर्व भय निवारक मत्त-द्विपेन्द्र-मृगराज-दवानलाहि- संग्राम-वारिधि-महोदर-बन्धनोत्थम् । तस्याशु नाश-मुपयाति भयं भियेव, यस्तावकं स्तव-मिमं मतिमान-धीते ॥४७॥ मनोवांछित सिद्धिदाय स्तोत्र-स्त्रजं तव जिनेन्द्र गुणैर्-निबद्धां भक्त्या मया विविध-वर्ण-विचित्र-पुष्पाम् । धत्ते जनो य इह कण्ठ-गतामजसं तं मानतुंगमवश समुपैति लक्ष्मीः ॥४८ भक्तामर - प्रणत - मौलि - मणि -प्रभाणा- मुद्योतकं दलित - पाप - तमो - वितानम्। सम्यक् -प्रणम्य जिन - पाद - युगं युगादा- वालम्बनं भव - जले पततां जनानाम्।। 1⃣ ॥ उच्चारणार्थ ---- ✏✏✏ भक्ता - मर - प - प्रणत - मौलि - मणि - प्रभाणा । मुद्योत - कम् - दलित - पाप - तमो - वितानम् ।। सम्यक् - प्रणम्य - जिन - पाद - युगम् - युगादा -- वा - लम् - वनम् - भव - जले - पत - ताम् - जना - नाम् ।। श्लोक हिन्दी ✏✏✏ भक्त अमर नत मुकुट सुमणियों, की सु - प्रभा का जो भासक । पापरूप अतिसघन तिमिर का, ज्ञान दिवाकर सा नाशक ।। भवजल पतितजनों को जिसने, दिया आदि में अवलम्बन । उनके चरण - कमल का करते, सम्यक् बारम्बार नमन ।। 1⃣ ।। या आदिपुरुष आदीश जिन, आदि सुविधि करतार । धरम - धुरंधर परमगुरु, नमों आदि अवतार ।। सुर - नत - मुकुट रतन - छवि करैं, अंतर पाप - तिमिर सब हरैं । जिनपद वंदो मन वच काय, भव - जल - पतित उधरन सहाय ।। 1⃣ ।। या जिनकी थुति करने से सुरपति, मुकुट मणि शोभा पाती । वायु किरणों की आभा से, पाप कालिमा क्षय जाती ।। युगारम्भ भव सिन्धु पतित जो, भव्य जनों के अवलम्बन । ऐसे जिनवर युगल चरण का, सम्यक् करते अभिनन्दन।। शब्दार्थ भक्त 👉 भक्त या भक्ति से भरे हुए, अमर 👉 देवों के, प्रणत 👉 झुके हुए, मौलि 👉 मुकुटों की, मणि 👉 मणियों की, प्रभाणाम् 👉 प्रभा को / कान्ति को, उद्योतकम् 👉 प्रकाशित करने वाले, पाप 👉 पाप रूपी / बुरे कर्म, तमो 👉 अन्धकार के, वितानम् 👉 विस्तार को / फैलाव को, दलित 👉 नाश करने वाले / नाशक, भवजले 👉 संसार रूपी समुद्र में, पतताम् 👉 पड़े हुए / गिरते हुए, जनानाम् 👉 मनुष्यों के / प्राणियों के, आलम्बनम् 👉 आधारभूत / रक्षक / सहारा देने वाले, युगादौ 👉 युग के आदि या प्रारंभ में होने वाले, जिनपाद युगम् 👉 जिनेन्द्र भगवान के चरणों को / आदिनाथ जिनेश्वर के चरण युगल को, सम्यक् 👉 अच्छी प्रकार से / भली भाँति, प्रणम्य 👉 नमस्कार करके । अर्थ ✏✏✏ जब देवगण भक्त बनकर भगवान के चरणों में झुकते हैं तो उन देवगण के मस्तिष्क में लगा मुकुट, जो अनेक मणि या रत्नों से जड़ित होता है उन मणियों की कान्ति आपके चरणों की कान्ति से और अत्यधिक जगमगाने लगती है, उनके दोनों चरणों की कान्ति से जीवों के पाप अंधकार नष्ट हो जाते हैं एवं संसार में गिरे हुए जीवों को अर्थात मनुष्यों को सहारा मिलता हैं। ऐसे युग के आदि में यानि - कर्म भूमि के प्रारंभ में होने वाले प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ को अच्छी तरह से प्रणाम करके आगे के श्लोक में स्तुति की प्रतिज्ञा की है। या चतुर्थ काल की आदि में जिसने भव्य जीवों को मुक्ति का मार्ग दिखाया था और पाप के प्रसार को रोका था तथा जिसकी दिव्य वाणी को सुनने के लिए देवता आए थे और भक्तिपूर्वक नमस्कार किया था; इतना ही नहीं जब वें देव प्रणाम करने को झुके थे तब जिसके नखों की कान्ति से उनके मुकुटों में लगी मणियाँ भी चमचमा उठी थी उन जिनेन्द्र देव को प्रणाम करके । या भक्तिमान देवों के नम्रीभूत हुए मुकुटों की मणियों की प्रभा के प्रकाशक, पाप रूपी अन्धकार के विस्तार को नष्ट करने वाले और कर्मयुग के प्रारंभ में संसार समुद्र में गिरते हुए प्राणियों के अवलम्बन ( सहारे ) जिनेन्द्र भगवान के चरण युगल को अच्छी तरह नमस्कार करके। या भगवान् आदिनाथ के चरण - युगल में जब देवगण भक्तिपूर्वक नमस्कार करते हैं, तब उनके मुकुट में जड़ित मणियाँ प्रभु के चरणों की दिव्य कान्ति से और अधिक दैदीप्यमान हो जाती है। भगवान् के चरणों का स्पर्श ही प्राणियों के पापों का नाश करने वाला है तथा जो उन चरण - युगल का आलम्बन ( सहारा ) लेते हैं, वे संसार समुद्र से पार हो जाते हैं। इस युग के प्रारंभ में धर्म का प्रवर्तन करने वाले प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ के चरण - युगल में विधिवत प्रणाम करके । 

Image may contain: 1 person
No automatic alt text available.

Q.1: भक्तामर स्तोत्र की रचना किसने की थी, इस स्तोत्र का दूसरा नाम क्या है, इस स्तोत्र का नाम “भक्तामर” क्यों पड़ा?, यह कौन सी भाषा में लिखा गया है तथाये कौनसे छंद में लिखा गया है?
A.1: भक्तामर स्तोत्र के रचना मानतुंग आचार्य जी ने की थी, इस स्तोत्र का दूसरा नाम आदिनाथ स्रोत्र भी है, यह संस्कृत में लिखा गया है, प्रथम अक्षर भक्तामर होने के कारण ही इस स्तोत्र का नाम भक्तामर स्तोत्र पढ़ गया, ये वसंत-तिलका छंद में लिखा गया है! हम लोग भक्ताम्बर बोलते है जबकि ये भक्तामर है !
Q.2: भक्तामर स्तोत्र में कितने शलोक है तथा हर शलोक में कौन सी शक्ति निहित है, ऐसे कौन से 4 अक्षर है जो की 48 के 48 काव्यो में पाए जाते है?
A.2: भक्तामर स्तोत्र में 48 शलोक है , हर शलोक में मंत्र शक्ति निहित है, इसके 48 के 48 शलोको में “म“ “न“ “त“ “र“ यह चार अक्षर पाए जाते है!
Q.3: भक्तामर स्तोत्र की रचना कौन से काल में हुई? 11वी शताब्दी में राजा भोज के काल में या 7वी शताब्दी में राजा हर्षवर्धन के काल में ?
A.3: वैसे तो जो इस स्तोत्र के बारे में सामान्य ये है की आचार्य मानतुंग को जब राजा हर्षवर्धन ने जेल में बंद करवा दिया था तब उन्होंने भक्तामर स्तोत्र की रचना की तथा 48 शलोको पर 48 ताले टूट गए! अब आते है इसके बारे में दुसरे तथा ज्यादा रोचक तथा पर,जिसके अनुसार आचार्य मान तुंग जी ने जेल में रहकर में ताले तोड़ने के लिए नहीं अपितु सामान्य स्तुति की है भगवन आदिनाथ की तथा अभी 10 प्रसिद्ध विद्वानों ने ये सिद्ध भी किया प्रमाण देकर की आचार्य श्री जी राजा हर्षवर्धन के काल ११वी शताब्दी में न होकर वरन 7वी शताब्दी में राजा भोज के काल में हुए है तो इस तथा अनुसार तो आचार्य श्री 400 वर्ष पूर्व होचुके है राजा हर्षवर्धन के समय से !
Q.4: भक्तामर स्तोत्र का अब तक लगभग कितनी बार पदानुवाद हो चुका है!, इतनी ज्यादा बार इस स्तोत्र का अनुवाद क्यों हुआ तथा यह इतना प्रसिद्ध क्यों हुआ जबकि संसार में और भी स्तोत्र है ?
A.4: भक्तामर स्तोत्र का अब तक लगभग 130 बार अनुवाद हो चुका है बड़े बड़े धार्मिक गुरु चाहे वो हिन्दू धर्मं के हो वो भी भक्तामर स्तोत्र की शक्ति को मानते है तथा मानते है भक्तामर स्तोत्र जैसे कोई स्तोत्र नहीं है!, अपने आप में बहुत शक्तिशाली होने के कारण यह स्तोत्र बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ! यह स्तोत्र संसार का इकलोता स्तोत्र है जिसका इतनी बार अनुवाद हुआ जो की इस स्तोत्र की प्रसिद्ध होने को दर्शाता है !
Q.5: क्या आप संस्कृत का भक्तामर स्तोत्र पढ़ते है तथा सही उच्चारण करते है? यहाँ तक की अनुराधा पौडवाल ने जो भक्तामर स्तोत्र को गया है उस में भी कुछ संस्कृत सम्बन्धी गलतिया है !
A.5: अगर आप सही उच्चारण करना सीखना चाहते है तो आप भक्तामर स्तोत्र जो क्षुल्लक ध्यान सागर जी महाराज ने गया है तथा जिसको Edit करके बाद में Music डाल दिया गया है, www.wuistudio.com वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है !
Q.6: क्या भक्तामर स्तोत्र को किसी भी समय पढ़ा जा सकता है तथा क्या धुन तथा समय का प्रभाव अलग होता है?
A.6: भक्तामर स्तोत्र के पढने का कोई एक निश्चित नियम नहीं है, भक्तामर को किसी भी समय प्रातः, दोपहर, सायंकाल या रात में कभी भी पढ़ा जा सकता है, कोई समय सीमा निश्चित नहीं है, क्योकि ये सिर्फ भक्ति प्रधान स्तोत्र है जिसमे भगवन की स्तुति है, धुन तथा समय का प्रभाव अलग अलग होता है!
भक्तामर स्तोत्र का प्रसिद्ध तथा सर्वसिद्धिदायक महामंत्र- ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं अर्हं श्री वृषभनाथतीर्थंकराय्‌ नमः
🙏श्रीभक्ताम्बर स्ञोत की महिमा🙏


🙏🙏भक्तामर स्तोत्र 🙏🙏


भक्तामर स्तोत्र की रचना मानतुंग आचार्य जी ने की थी, इस स्तोत्र का दूसरा नाम आदिनाथ स्रोत्र भी है, यह संस्कृत में लिखा गया है,

प्रथम अक्षर भक्तामर होने के कारण ही इस स्तोत्र का नाम भक्तामर स्तोत्र पढ़ गया,

ये वसंत-तिलका छंद में लिखा गया है! हम लोग भक्ताम्बर बोलते है जबकि ये भक्तामर है !
भक्तामर स्तोत्र में 48 शलोक है , हर शलोक में मंत्र शक्ति निहित है, इसके 48 के 48 शलोको में “म“ “न“ “त“ “र“ यह चार अक्षर पाए जाते है!

इस स्तोत्र की रचम के सन्दर्भ में प्रमाणित है क़ि आचार्य मानतुंग को जब राजा भोज ने जेल में बंद करवा दिया था, तब उन्होंने भक्तामर स्तोत्र की रचना की तथा 48 शलोको पर 48 ताले टूट गए! मानतुंग आचार्य 7वी शताब्दी में राजा भोज के काल में हुए है ||

इस स्तोत्र में भगवन श्रीआदिनाथ स्वामीजी की स्तुति की गई है ||

भक्तामर स्तोत्र का अब तक लगभग 130 बार अनुवाद हो चुका है|| बड़े बड़े धार्मिक गुरु चाहे वो हिन्दू धर्मं के हो वो भी भक्तामर स्तोत्र की शक्ति को मानते है तथा मानते रहेंगे

भक्तामर स्तोत्र जैसे कोई स्तोत्र नहीं है!, अपने आप में बहुत शक्तिशाली होने के
कारण यह स्तोत्र बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ!

यह स्तोत्र संसार का इकलोता स्तोत्र है जिसका इतनी बार अनुवाद हुआ जो की
इस स्तोत्र की प्रसिद्ध होने को दर्शाता है !

👏🏼मन्त्र थेरेपी में भी इसका उपयोग विदेशों में होता है, इसके भी प्रमाण हैं!👏🏼👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈

भक्तामर स्तोत्र के पढने का कोई एक निश्चित नियम नहीं है, भक्तामर को किसी भी समय प्रातः, दोपहर, सायंकाल या रात में कभी भी पढ़ा जा सकता है, कोई समय सीमा निश्चित नहीं है, क्योकि ये सिर्फ भक्ति प्रधान स्तोत्र है जिसमे भगवन की स्तुति है, धुन तथा समय का प्रभाव अलग अलग होता है !
👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈👈

भक्तामर स्तोत्र का प्रसिद्ध सर्वसिद्धिदायक महामंत्र – —

ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं अर्हं श्री वृषभनाथतीर्थंकराय् नमः नम: --
48 काव्यों के 48 विशेष् मन्त्र भी हैं!!
48 कव्यो की महता

1. सर्वविघ्न विनाशक काव्य
2 शत्रु तथा शिरपीड़ा नाशक काव्य
3 सर्व सिध्दि दायक कवय
4 जल जंतु भय मोचक काव्य
5 नेत्र रोग समहारककाव्य
6 सरस्वती विद्या प्रसारक काव्य
7 सर्व संकट निवारक काव्य
8 सर्वारिष्ट योग निवारक काव्य
9 भय पाप नाशक काव्य
10 कुकर विष निवारक काव्य
11 वांछा पूरक काव्य
12 हस्तिमद निवारक काव्य
13 चोरभय व् एनी भय निवारक काव्य
14 आधी व्याधि नाशक काव्य
15 राज वेभव प्रदायक काव्य
16 सर्व विजय दायक काव्य
17 सर्व रोग निरोघक काव्य
18 शत्रु सैन्य स्तम्भक काव्य
19 पर विद्या छेदक काव्य
20 संतान सम्पति सोभग्य प्रदायक काव्य
21 सर्व वशीकरण काव्य
22 भुत पिशाच बाधा निरोधक काव्य
23 प्रेत बाधा निवारक काव्य
24 शिरो रोग नाशक काव्य
25 दृष्टि दोष निरोधक काव्य
26 आधा शीशी एवं प्रसव पीड़ा विनाशक काव्य
27 शत्रु उन्मूलक काव्य
28 अशोक वृक्ष प्रतिहार्य काव्य
29 सिंहासन प्रतिहार्य काव्य
30 चमर प्रतिहार्य काव्य
31 छत्र प्रतिहार्य काव्य
32 देव दुंदुभी प्रतिहार्य काव्य
33 पुष्प वृष्टि प्रतिहार्य
34 भामंडल प्रतिहार्य
35 दिव्य धवनि प्रतिहार्य
36 लक्ष्मी प्रदायक काव्य
37 दुष्टता प्रतिरोधक काव्य
38 वेभव वर्धक काव्य
39 सिंह शक्ति संहारक काव्य
40 सर्वाग्नि शामक काव्य
41 भुजंग भय भंजक काव्य
42 यूद्ध भय विनाशक काव्य
43 सर्व शांति दायक काव्य
44 भयानक जल विपत्ति विनाशक काव्य
45 सर्व भयानक रोग विनाशक काव्य
46 बंधन विमोच काव्य
47 सर्व भय निवारक काव्य
48 मनोवांछित सिद्धिदायक काव्य
👏भक्तामर स्तोत्र का प्रतिदिन आराधन कर धर्मध्यान कर जीवन में सुख शांति अनुभव करें
BEST REGARDS:- ASHOK SHAH & EKTA SHAH
LIKE & COMMENT - https://jintirthdarshan.blogspot.com/
THANKS FOR VISITING.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.