ॐ ह्रीँ श्री शंखेश्वरपार्श्वनाथाय नम: દર્શન પોતે કરવા પણ બીજા મિત્રો ને કરાવવા આ ને મારું સદભાગ્ય સમજુ છું.........જય જીનેન્દ્ર.......

Mahaveer Swami

Image result for mahaveer swami images

1. दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें, कहीं भगवान आपको वह गिफ्ट ना कर दें, क्‍योंकि भगवान वही देता हैं जिसमें आपको आनंद मिलता हैं। 

2. उस दिन हमारी सारी परेशानियाँ ख़त्म हो जायेगी, जिस दिन हमें यकीन हो जाएगा की हमारा सारा काम ईश्वर की मर्जी से होता है

3. ….!! उत्‍तम विचार !!….. प्रभु न दंड देते है, प्रभु न माफ करते है, वह तो कर्म-फल के तराजू है… जो बस इंसाफ करते है सुख-दुख का बटन तेरे हाथ में है बन्‍दे, तुम उसे खुद ही ऑन करते हो और ऑफ करते हो ईश्‍चर के न्‍याय की चक्‍की धीमी जरूर चलती है पर पीसती है

4. आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है, अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते हैं, तो यह आपकी बड़ी जीत है!

5. ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते, हमारे कर्म ही हमें सजा देते हैं!

6. कहते हैं,  जब आप हंस्ते हो तो आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो और जब आप किसी को हंसते हो तो ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है!!

7. सिर्फ पूजा-हवन से भगवान नहीं मिला करते, भगवान की प्राप्ति के लिए मन में दयाभाव व इंसानों के प्रति करूणा, विनम्रता भी होनी चाहिए!

8. प्रभु हमारी परीक्षा लेते है और वे ही हमें उसमें उत्तीर्ण होने का सामथ्र्य भी देते है!

9. हमें ईश्वर से नहीं, अपने आप से डरना चाहिए!! क्योंकि पाप हम करते हैं, ईश्वर  नहीं 

10. ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो, उससे नाराज ना होना क्योकि ईश्वर वह नही देता, जो आपको अच्छा लगता है बल्कि वह देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है।

BEST REGARDS:- ASHOK SHAH & EKTA SHAH
LIKE & COMMENT - https://jintirthdarshan.blogspot.com/
THANKS FOR VISITING.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.