श्री शंखला पार्श्वनाथ – शंखलपुर
मेहसाना जिले के शंखलदर गाँव में शांतिनाथ प्रभु के जिनालय में मूलनायक प्रभु के पास दाई ओर दूसरे गम्भारे में श्री शंखला पार्श्वनाथ प्रभु बिराजमान है।जो सम्प्रतिकालीन श्याम वर्णीय, ७ फनों से युक्त और २७ इंच ऊँचे और १९ इंच चौड़े है।
शंखलपुर गाँव काफी प्राचीन है। लखमण नामक राजा ने यह गाँव बसाया था और अपने नाम से गाँव का नाम “सलखनपुर” रखा था। १४ वी से १७ वी सदी तक यहाँ जैनों की अच्छी बस्ती थी।
LIKE & COMMENT - https://jintirthdarshan.blogspot.com/
THANKS FOR VISITING.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.