ॐ ह्रीँ श्री शंखेश्वरपार्श्वनाथाय नम: દર્શન પોતે કરવા પણ બીજા મિત્રો ને કરાવવા આ ને મારું સદભાગ્ય સમજુ છું.........જય જીનેન્દ્ર.......

जैन धर्मः अनोखी कंपनी

Image may contain: 1 person, indoor


अद्-भूत कंपनी का नाम !
जैन शासन.
कार्यकाल... अनंत काल तक.
प्रतीक चिन्ह... महामंत्र णमोकार.
उत्पादन... पुण्य और मुक्ति.
रॉ मटेरीयल...श्रद्धा और आचरण.
संस्थापक...आदि से महावीर तक.
प्रतिनिधि... गुरू भगवंत, माताजी.
शाखाएं...मंदिर, पाठशाला.
साधन...अंतर बाह्य तपादि बारह वाहन.शुभ और शुक्ल ध्यान नामक दो चालक. दान, तप, शील, भावनादि चार अश्व.
सत् मार्ग...सम्यक दर्शन, ज्ञान, चारित्र आदि रत्नंत्रय धर्म.
नियमावली व मार्गदर्शक...
आगम और शास्र.
उपभोक्ता...समस्त संसारी जीव राशि.
क्रमिक विकास...निगोद से निर्वाण.
विशेषता...चारो गति के जीव इसके उपभोक्ता है

विस्तारक...इसके प्रतिनिधि उपभोक्ता को कहीं भी, कभी भी, हर हाल में इस कंपनी के उत्पादन उपलब्ध करवा सकते है. इसकी उत्पादन गुणवत्ता मौलिक और अद्वितीय है जिनके सहारे अब तक अनंत उपभोक्ता परम सुख को प्राप्त कर चुके है. यह कंपनी उपभोक्ता से रॉ मटेरियल श्रद्धा व आचरण के रूप में स्वीकारती है व बदले में अपना उत्पादन पुण्य और मुक्ति के रूप में उसे देती है.

श्रद्धा और आचरण इसमें विनियोजित करने से शीर्ष स्थान पर पहुंचा जाता है. निगोद से निर्वाण का सफर पूर्ण कर एक नाग नागिन धरणेंद्र पद्मावती देव पद की प्राप्ति करते है. रावण, कृष्ण, श्रेणिक भी अरिहंत पद प्राप्त कर लेते है. राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के पुत्र वर्धमान के रूप में जन्मा. अपनी 72 वर्ष की उम्र मे उसने अपनी संपूर्ण पूंजी आचरण के रूप में निवेश की व जिनशासन के शिर्ष पद सर्वज्ञता को प्राप्त कर इसके संस्थापक हुये. जिन्हे हम भगवान महावीर के रूप में जानते और मानते है.

उद्देश्य... अब हम सब इस कंपनी की विशेषता, लाभ कार्य प्रणाली ओर विश्वसनियता से परिपुर्ण परिचित हो चुके है. आआो, आज तक हमने अपनी श्रद्धा और आचरण रूपी पूंजी का जो निवेश किया है उसमें उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुये, इस संसार सागर से तरते हुये शिघ्र ही मोक्ष पद का लक्ष सामने रखे. " भावना भव नाशिनी "
💥💥💥💥💥💥💥💥


BEST REGARDS:- ASHOK SHAH & EKTA SHAH
LIKE & COMMENT - https://jintirthdarshan.blogspot.com/
THANKS FOR VISITING.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.