ॐ ह्रीँ श्री शंखेश्वरपार्श्वनाथाय नम: દર્શન પોતે કરવા પણ બીજા મિત્રો ને કરાવવા આ ને મારું સદભાગ્ય સમજુ છું.........જય જીનેન્દ્ર.......

सुपात्रदान GOCHARI

Image may contain: 1 person, drawing


सुपात्रदान GOCHARI 

शास्रों में श्रावक को श्रमणोपासक भी कहा गया है। उसका अर्थ है की भक्ति और निष्ठा से साधु-साध्वीजी भगवंतों की सेवा-भक्ति करने वाला।
प्रतिदिन की यह विधि है की, गुरु भगवंत को वंदन करके विनंती करनी चाहिए की “साहेबजी! कुछ लाभ दीजिए! घर पर गौचरी के लिए पधारें! दवाई आदि का खप(जरुरत) हो तो लाभ दीजिए! आप को कोई तकलीफ़ तो नही है ना?”
[ साधु भगवंतों को गुरुवंदन करने से और उनको सुखशाता एवंजरूरतें पूछने से चिरकालीन कर्मों का क्षण में ही नाश होता है। – उपदेशमाला ]
प्रतिदिन श्रावक को निर्दोष आहार-पानी-वस्त्र-पात्र-औषधि-वसति(रहने की जगह) इत्यादि वस्तुओं द्वारा गुरुभगवंत का लाभ लेना चाहिए।
जन्म-जन्मांतर के पुण्य का उदय हो तभी तो सम्यग् ज्ञान-दर्शन-चारित्र के आराधक श्रमण-श्रमणी भगवंतों का योग होता है। उसमें भी यदि सुपात्रदान का लाभ मिल जाए तो समजो की सोने में सुगंध आ गयी!!
ऐसे सुपात्रदान का अवसर श्रावक को हमेशा के लिए ढूंढते रहना चाहिए। ऐसा अवसर जिन्हें सामने से मिल जाए उनके भाग्य की तो कोई सीमा ही नहीं!
साधु-साध्वीजी भगवंतों की सेवा-भक्ति-वेयावच्च में श्रमणोपासक को अपना तन-मन-धन सर्वस्व अर्पण करने की भावना रखनी चाहिए।
गुरुभगवंत सन्मार्ग का दान देकर जो हम पर सर्वश्रेष्ठ उपकार करते हैं, उस उपकार के सामने हम उनकी जितनी भी सेवा-भक्ति करें वह कम ही है।

🔺साधू-साध्वी जो अपने जीवन निर्वाह के लिए शुद्ध आहार–पानी ग्रहण करते है, उसे गोचरी कहते है। पंच महाव्रतधारी साधु-साध्वियों को श्रावक निर्दोष आहार–पानी बहरावें, उसे सुपात्र दान कहते है। सुपात्र दान देने से कर्मो की महान् निर्जरा होती है!

सुपात्र दान देने के लिये निम्न बातों का ध्यान रखना आवशयक है—

🔸असूझता व्यक्ति दरवाजा ना खोले यानि कच्चा पानी, हरी सब्जी या Electronics घड़ी,
मोबाइल आदि से संयुक्त हो, तो दरवाजा नहीं खोलना, बहराने के लिए भी आगे नहीं आना। घंटी नहीं बजाना, फूँक नहीं मारना, चुटकी-ताली नहीं बजाना।

🔸सात–आठ कदम सामने लेने जावे। सिर झुकाकर “मत्थेएण
वंदामि” बोले ।

🔸महाराज साहब को देखकर लाईट–पंखा, टी.वी. आदि को ऑन-ऑफ न करें, जैसे है वैसे ही रहने देवें ।

🔸कच्चा पानी, हरी वनस्पति, ऊग सके ऐसे बीज जैसे राई, सरसों, धनिया, कच्चा जीरा, कच्चा नमक आदि पदार्थो को तथा कच्चा सलाद, अंकुरित धान्य, फ्रिज, अग्नि से स्पर्श किये हुए पदार्थो को बहराने के लिये नहीं उठाएँ ।

🔸आहार-पानी के बाद औषध- भेषज, वस्त्र, पात्र अन्य कोई सेवाकार्य हो, तो पूछें। स्थानक में, धर्मस्थान में, गोचरी के लिए मेरे घर चलो ऐसा न कहें।

🔸अहो भाव पूर्वक बहरायें, मन में प्रसन्नता के भाव रखें तथा बोलें बड़ी कुपा की, बारम्बार हमें सेवा का मौका प्रदान करें। पदार्थ शुद्धि, पात्र शुद्धि और पश्चात् शुद्धि का ध्यान रखना विवेक है ।

🔸आस-पास के घर बतावें एवं गली तक पहुँचाने जावें! बहराते हुए अन्नादि से हाथ भर जाये, तो कच्चे पानी से नहीं धोना!

🔸गोचरी की यतना रखना या बैठकर बहराना!

🔸आहार पानी बहराते हुए घुटने के ऊपर से गिर जावे तो घर असुझता हो जाता है।

🔸निर्दोष आहार पानी बहराना चाहिए! साधु–साध्वियों के निमित्त आहार-पानी नहीं बनाना चाहिए।

🔸ऋषभदेव व महावीर ने पूर्वभवों में सुपात्र दान देकर धर्म का मूल समकित प्राप्त किया एवं कालांतर में तीर्थंकर बने।

🔸 शालीभद्र ने पूर्वभव में तपस्वी संत को खीर बहराई एवं अतुल वैभव के मालिक बने।

🔸नेम–राजुल ने पूर्वभव में प्रासुक जल संतों को बहराया एवं महान् लाभ तीर्थंकर गौत्र बंध को प्राप्त किया!
Sankalit))


BEST REGARDS:- ASHOK SHAH & EKTA SHAH
LIKE & COMMENT - https://jintirthdarshan.blogspot.com/
THANKS FOR VISITING.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.